लोकसभा चुनावों को लेकर चंबा जिला के पांच हलकों में शनिवार को संपन्न चुनावी प्रक्रिया में करीब 66.97 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है। चंबा जिला के चुराह हलके में सर्वाधिक 70.91 फीसदी जबकि भरमौर-पांगी में सबसे कम 63 फीसदी मतदान हुआ है। चंबा जिला में चुनावी मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्वक निपटने के साथ ही चंबा व चुराह हलके की ईवीएम मशीनों को कड़े पहरे में स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। डलहौजी, भटियात व भरमौर से रविवार को ईवीएम मशीन को वाहन के जरिए मुख्यालय पहुंचाया जाएगा। पांगी से ईवीएम व वीवीपैट मशीन को लाने के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर रविवार को मुख्यालय से उड़ानें भरेगा। जानकारी के अनुसार शनिवार को चंबा जिला में चुनावी प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।लोगों ने घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चंबा जिला में दोपहर बाद उमड़ी लोगों की भीड़ से मतदान प्रतिशतता 70 फीसदी को छू गई। शनिवार को चंबा जिला के चुराह हलके में सर्वाधिक 70.91 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा चंबा में 68.76 फीसदी, डलहौजी में 66.61 फीसदी, भटियात में 65.28 फीसदी और भरमौर में 63.14 फीसदी मतदान हुआ है। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल का कहना है कि चंबा की पांच सीटों पर करीब 66.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चुराह में सर्वाधिक मतदान हुआ है। चुनावी प्रक्रिया के निपटने के बाद चंबा व चुराह हलके की ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को कडे पहरे में निर्धारित स्थल पर स्थापित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांगी की ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को रविवार सवेरे हेलिकॉप्टर से लिफ्ट करके चंबा लाया जाएगा। भरमौर, डलहौजी व भटियात हलके की ईवीएम व वीवीपैट भी रविवार सवेरे वाहनों के जरिए जिला मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचेंगीं।