ऊना,ज्योति स्याल:- चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से 23 जुलाई से बिछड़ा हुआ बच्चा मिला दोबारा अपने मां बाप को। दिनांक 10..8.2024 को अम्ब की अध्यक्ष सुनीता जी द्वारा1098 पर एक गुमशुदा बच्चों का मामला रजिस्टर हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि कोई 11 साल के बच्चे को अम्ब में छोड़ गया है। इस केस की जानकारी मेडम सुनीता द्वारा और चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा भी बच्चे से पूछा गया तो बच्चे ने अपना पता बताया। परंतु पुलिस वाले पूर्ण जानकारी लेने में असमर्थ रहे। मे जिसकी अध्यक्ष मैडम मीनाक्षी हैं के पास चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा और पुलिस के द्वारा पेश किया गया। इसी दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर मिस्टर कुलबीर द्वारा बच्चों से पूरा पता पूछा गया
और पूरी शानबीन कर पता लगा कि बच्चा कैथल हरियाणा राज्य का है तो केस वर्कर कुलबीर द्वारा संभव प्रयास कर बच्चों के माता-पिता को ढूंढा गया और पता चला कि बच्चों के पिता का स्वर्गवास हो चुका है तो वर्कर कुलबीर द्वारा बच्चों के चाचा से बात की गई और बच्चे के चाचा को बच्चे की जानकारी दी और उनको ऊना जिला में बुलाया गया और बच्चा 24 घंटे के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के ऑफिस में रहा और आज दिन को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम और जिला बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चा ,बच्चे के चाचा को सोपा गया और बच्चे को उसकी जरूरत का सारा सम्मान भी दिया गया। और दूसरी तरफ चाइल्ड हेल्पलाइन टीम बाल मजदूरी रोकने के लिए गांव टाहलीवाल में पहुंची और उन्होंने वहां पर एक जागरूक शिवर का आयोजन किया।