ऊना,ज्योति स्याल:-आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को चाइल्डलाइन टीम जो कि जिला संरक्षण अधिकारी श्री कमलदीप सिंह के नेतृत्व में कार्य कृत है । चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की ओर से कोऑर्डिनेटर रीना कुमारी और केस वर्कर रजनी मैडम द्वारा मार्केट , पुराना बस स्टैंड और पेट्रोल पंप के पास एक जागरूक अभियान का आयोजन किया जिसके तहत उन्होंने मार्केट की दुकानों का दौरा किया । और कुछ दुकानों पर बच्चों को काम करते भी पाया दुकान मालिकों को बाल मजदूरी के बारे में उनको कहा कि आप 0 से 18 साल तक के बच्चों को बाल मजदूरी के कार्य के लिए ना रखें क्योंकि यह देश के लिए और इन बच्चों के हित के लिए काफी नुकसानदेह है। इस दौरान उन्होंने लाइट वाले चौक पर भी कुछ भीख मांगते बच्चों को देखा और उनको भी मौके पर समझाया की भीख मांगना एक समाज के लिए अभिशाप है तो आप बाल मजदूरी न बाल मजदूर और भिक्षावृत्ति को छोड़कर अपनी पढ़ाई करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और मौके पर उपस्थित सभी लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यक्रम कार्य के बारे में बताया और उनको भी कहा गया कि अगर आप कहीं भी 0 से 18 साल तक के जरूरतमंद बच्चों को देख तो तुरंत 1098 प😁 एज