ऊना,ज्योति स्याल:-आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को ऊना की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को नए बस स्टैंड से एक अर्शदीप नाम का गुमशुदा बच्चा मिला जो कि अपनी आयु लगभग 15 साल बता रहा है। यह बच्चा हमारे पास 25 सितंबर 2024 को लगभग 10:30 बजे रात को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर1098 के द्वारा मिला।
मौके पर ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम कॉलर द्वारा बताए गए पते पर पहुंची और यह बच्चा बस स्टैंड पर हमें लावारिस रूप में मिला। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा यह बच्चा चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस में लाया गया और इसको रात का खाना खिलाया गया क्योंकि वह बच्चा भूखा था और उसके बाद इसकी काउंसलिंग की गई काउंसलिंग के दौरान जय बच्चों ने बताया की यह जिला कांगड़ा का रहने वाला है और इसके गांव का नाम नहर पोखर के पास दयाल गांव का रहने वाला है। फिर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने इसके गांव का पता ढूंढा और उसके गांव के प्रधान को कॉल की तो प्रधान द्वारा पता चला कि इसके पिता कहीं पंजाब में नौकरी करते हैं और यह बच्चा अपनी माता के साथ रहता है।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा इस बच्चे के पिता का फोन नंबर पता किया गया और उनको बताया गया कि आपका बच्चा हमारे पास चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस में है तो आज इस बच्चे को उसके पिता पिता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के द्वारा सपुर्द किया जाएगा।