ऊना,ज्योति स्याल:-कमलदीप नेतृत्व में कायकुत है कार्यकर्ता चंचलऔर चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर मैडम रजनी और सौरभ द्वारा गांव पुवोवाल तहसील हरोली जिला ऊना में एक जागरूक अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत पुवोवाल में एक आंगनवाड़ी में चार पंचायत की कार्यकर्ता इकट्ठी होकर एक जागरूक अभियान का आयोजन किया।
जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा गांव कि जरूरतमंद बच्चों के बारे में पूछा गया और इस जागरूकता अभियान के दौरान गांव वालों को कहा गया कि अगर आपके गांव में अगर कोई बच्चा ऐसे हैं जिनके पिता नहीं है जा माता-पिता दोनों नहीं है तो कृपया चाइल्ड हेल्पलाइन में 10 98 में काल के द्वारा ध्यान में ले आए ताकि उचित समय पर उन बच्चों की मदद की जा सके।