—शिमला टीना ठाकुर:- एक साथ नौ बसें हो सकेंगी खड़ी, चालकों के लिए रेस्ट रूम के साथ रीडिंग रूम की सुविधा
ढली में बना नया बस अड्डा अब उद्घाटन के इंतजार में है। माना जा रहा है कि सितंबर में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा, जिसके बाद यहां से बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। पहले यहां पर एचआरटीसी की वर्कशॉप चला करती थी।
अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसका नए सिरे से निर्माण किया गया है और बस अड्डे के रूप में इसे चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार अभी यह तय नहीं हुआ है कि यहां से किस क्षेत्र के लिए बसें चलाई जाएंगी। यह बस अड्डा शिमला ग्रामीण क्षेत्रीय प्रबंधक के अधीन आता है तो यह भी संभावना है कि ऊपरी शिमला के लिए यहीं से बसें चलें, हालांकि अभी इसे तय किया जाना है, जिसके लिए जल्दी ही प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में बैठक होगी। यहां पर 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है और 10 फीसदी काम सिर्फ फ्लोरिंग का रह गया है। इस पर तेजी से काम हो रहा है, जो सितंबर में पूरा हो जाएगा और बस अड्डे को शुरू करने के लिए यह पूरी तरह से तैयार होगा। अहम यह बात है कि यहां पर चालकों को सभी तरह की बेहतर सुविधाएं हासिल होंगी। यहां पर चालकों को आराम करने के लिए रेस्ट रूम भी अलग से तैयार किया गया है, जोकि यहां पर नहीं था।
वह रात को भी यहां पर रुक सकते हैं। चालकों को रेस्ट रूम के अलावा रीडिंग रूम भी मिलेगा जहां पर उनके लिए किताबें रखी जाएंगी, यहां पर वो अखबार पढ़ सकेंगे। इस तरह की सुविधा पहले बार यहां पर दी जा रही है। यहां खाने के लिए कैंटीन भी अलग से बनाई गई है और 11 दुकानें कमर्शियल दरों पर देने के लिए भी तैयार की जा चुकी हैं। जल्दी ही इनके लिए भी टेंडर लगा दिए जाएंगे। बस अड्डा मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधीन यह काम चल रहा है
जो पूरा होने के साथ इसे एचआरटीसी को सौंपेंगे। लोगों के लिए यहां काफी ज्यादा स्पेस हो गया है। यहां वर्कशॉप के साथ एचआरटीसी की बसों के लिए यहां पर पेट्रोल पंप भी था। बताया जाता है कि अब पेट्रोल पंप को मुख्य सडक़ के किनारे शिफ्ट दिया गया है और यहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है,जोकि जल्दी ही तैयार कर दिया जाएगा। ऊपरी शिमला के लिए इलेक्ट्रिक बसें भी भेजी जा रही हैं, जिनको चार्ज करने के लिए यहां पर सुविधा मिलेगी।