बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- प्रदेश की सुक्खू सरकार ने राज्य की माली हालत का हवाला देते हुए बहुत सी मुफ्त सुविधाओं पर कटौती करने का फरमान जारी किया है। जनता को मिल रही इन सुविधाओं के लिए अब जनता को अपनी जेब ढीली करनी होगी। सुक्खू सरकार के इन फैसलों पर प्रदेश भाजपा अपना रोष व्यक्त कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुक्खू सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने के आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने चुनावों के समय कई तरह के स्वप्न दिखाकर जनता के साथ छल किया व सत्ता हथियाने का काम किया। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, महिलाओं को 1500 रुपये से लेकर हिमकेयर, सस्ता राशन जैसी सुविधाओं पर यू-टर्न लेकर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर जीएसटी बढ़ाया,
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, शराब पर सेस बढ़ाया, स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाई और भी अन्य कई सुविधायें आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दी हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद करने का काम किया और इन सबके बावजूद हैरानी की बात है कि मात्र 2 साल में 30 हजार तक का ऋण लेकर एक इतिहास रच दिया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सत्ता के लालच में चुनावों के समय कांग्रेस ने फ्री बिजली, पानी व महिलाओं को 1500 देने की बात कि और अब इन सबसे यू-टर्न लेकर उल्टा जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने का प्रयास किया जा रहा है जो बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। कंवर ने कहा कि इन सभी झूठे वायदों पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए और कांग्रेस सरकार को सदन के भीतर जनता से किये गए इस धोखे के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो कांग्रेस को प्रदेश की आर्थिक स्थिति का ज्ञान नहीं था
या फिर जानबूझकर केवल सत्ता में आने के लिए इन्होंने जनता से झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ इस सरकार ने कर्मचारियों को भी छला है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपने तानाशाही रवैये को बदलना होगा और जनहित में कार्य करना होगा अन्यथा जनता में जो आक्रोश है उससे प्रदेश में आंदोलन की स्थिति पैदा हो जाएगी।