सुजानपुर, 7 मई :
आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि हर साल एक लाख नौजवानों को नौकरी देने का वायदा करके सत्ता में आई सुक्खू सरकार ने नौजवानों को जिस तरह धोखा दिया है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उसका पूरा सबक प्रदेश का नौजवान इस चुनाव में सुक्खू सरकार को सीखाने के लिए तैयार बैठा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने न केवल प्रदेश के युवाओं के साथ वादा खिलाफी की बल्कि जिन युवाओं ने परीक्षाएं दी थी उनके रिजल्ट रोक दिए। पिछले 1 साल से अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड बंद पड़ा है। नौकरी और रिजल्ट के इंतजार में बहुत से नौजवान नौकरी की आयु सीमा पार कर गए। कईयों की शादियां टूट गई और सैकड़ो नौजवान डिप्रेशन में चले गए जिस सबके लिए सुक्खू सरकार जिम्मेदार है। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के नौजवानों से किए वायदे पूरे करने की बजाय अपने मित्रों पर मेहरबान रहे और प्रदेश का खजाना मित्रों में लूटाते रहे हैं। नौजवानों का दर्द सुनाने की फुर्सत उनके पास नहीं रही है। राजेंद्र राणा ने कहा कि अब चुनावों में प्रदेश का नौजवान सुक्खू सरकार को करारा सबक सिखाएगा ।