दौलतपुर,संजीव डोगरा
प्रवक्ता स्कूल न्यू संघ के जिला प्रधान सुनीत सिंह राणा एवं महासचिव रविद्र गुलेरिया ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा है कि शिक्षा विभाग के शिक्षक एवम गैर शिक्षक वर्ग ने अपनी चुनावी ड्यूटी का निर्वहण पूरी कर्मठता के साथ किया है, वैसे भी कोई भी कर्मचारी जानबूझकर गलती नहीं करता है, अगर कहीं इवीएम इत्यादि को लेकर कोई गलती अध्यापको से हुई है तो उसके लिए प्रशासन को कड़ाई से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि कमियां दोनों ही तरफ से रहती हैं ऐसे में किसी कर्मचारी को सस्पेंड करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत सारे अनुभवी एवम उच्च प्रभाव वाले कर्मचारियों ने सिफारिश करके अपनी चुनावी ड्यूटी कटवा ली थी, जिस वजह से बहुत सारी ड्यूटी पार्टियों में अनुभवहीन कर्मचारी भेजे गए जिनके सहारे इलेक्शन करवाना बड़ा मुश्किल था और गलती होना भी स्वाभाविक था। संघ जिलाधीश महोदय से गुजारिश की है कि मतदान प्रक्रिया में सस्पेंड किए गए कर्मचारियों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। उधर
हिमाचल प्रदेश लेक्चर संघ ( स्कूल न्यू) प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार धीमान, प्रदेश उप-वित्तसचिव संजीव कुमार ,प्रदेश एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष विमल कुमार तथा चंचल कुमार ,प्रांत संगठन सचिव चमन लाल, सुनील शर्मा ,नरेंद्र नाथ, रामकुमार, राजकुमार के इलावा टीजीटी आर्ट्स जिला प्रधान इंदु शेखर सचिव जरनैल सिंह राणा कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, ब्लॉक प्रधान रविदत्त ,गुरबख्श सिंह कलसी, मनमोहन धीमान, रामपाल सोंखला, करनैल संधू,महिला विंग अनामिका शुक्ला, सोनू कुमारी आदि ने भी उक्त मांग का समर्थन किया है।