गगरेट,संजीव डोगरा:-एक माह में 20 हजार पौधे लगाने का रखा टारगेटभाजपा नेता एवम पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में को हरा भरा बनाने का बीड़ा उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देशन में चल रहे भाजपा के पर्यावरण को बचाने के महत्वपूर्ण अभियान “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम को गति देते हुए चैतन्य शर्मा ने गुरुवार को पौधारोपण अभियान की शुरुआत की और तीनों जिला परिषद वार्डों अम्बोटा,संघनई एवम भंजाल वार्ड के विभिन्न गाँवों में जाकर खुद पौधारोपण किया
भाजपा कार्यकर्ताओ को २००० पौधे वितरित किये।साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओ से पौधे रोपित करने के साथ साथ उनके सरंक्षण का भी आह्वान किया।चैतन्य शर्मा ने बताया कि पूरे अगस्त माह में 20 हजार पौधे रोपित करने का टारगेट रखा गया है ताकि समूचा गगरेट विधानसभा क्षेत्र हरा भरा हो सके। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण एवम ग्लोबल वार्मिंग से अब गगरेट विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है और समय रहते हमें प्रकृति एवम इंसानों के बचाव के लिए जुट जाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पौधारोपण एवम उसके सरंक्षण से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकती। चैतन्य शर्मा ने कहा कि ग्रेट गगरेट का मिशन वह हर हाल में पूरा करके रहेंगे और यह पौधारोपण भी उसी मिशन का एक अहम हिस्सा है
। चैतन्य शर्मा ने कहा कि चुनाव में हार जीत चली रहती है लेकिन वह गगरेट विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने से पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही भाजपा को वूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि जनता को विरोधी पक्ष के झांसे में नहीं आना है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि अभी तक उनके कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को ही धरातल पर उतारा जा रहा हैजबकि गगरेट विधानसभा के लिए कोई नई स्कीम अथवा प्रोजेक्ट नजर नहीं आ रहा
। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदेश ठाकुर, मंडल भाजपा महासचिव अजय ठाकुर, विक्की शर्मा, भाजपा नेत्री लक्ष्मी जरियाल, प्रिंस सुदेड़ा, पंडित राकेश, दीपक जसवाल इत्यादि ने पौधारोपण अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।