टॉपर्स से मुलाक़ात करके अनुभव किये साँझा
गग्रेट/247 सुपरफास्ट ब्यूरो रिपोर्ट:-
गगरेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने दस जमा दो के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन जगह बनाने वाले टॉपर्स से मुलाक़ात करके उनसे अनुभव साँझा किये, बेहतर प्रदर्शन के दम पर गगरेट क्षेत्र को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें शाबाशी दी, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गुरुवार को चैतन्य शर्मा ने एक विशेष अभियान के अंतर्गत टॉपर्स एवम उनके परिजनों से मुलाक़ात की, उनके अनुभव साँझा किये, साथ ही अपने वाशिंगटन डीसी और वर्ल्ड बैंक के अनुभवों के आधार पर उन्हें सही करियर चुनने के टिप्स भी दिए। इस दौरान टॉपर्स भी खूब प्रसन्नचित एवम गौरवान्वित दिखे कि उनकी प्रतिभा, उनके बढ़िया प्रदर्शन के चलते उनका एवम उनके परिवारजनो का मनोबल बढ़ाया जा रहा है । गौर रहे हाल ही में घोषित किये गये हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड के दस जमा दो के परीक्षा परिणाम में मेरिट सूची में सेंट डी आर स्कूल गगरेट के तीन विद्यार्थियों क्रमशः अर्पिता राणा ने 500 में से 490 अंक लेकर चतुर्थ स्थान,485 अंकों के साथ वंशिका सोहल ने नौवा और 484 अंकों के साथ आरुषि ठाकुर ने दसवा स्थान अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जबकि राजकीय मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल मुबारिकपुर
कार्तिक शर्मा और एएनएस राजकीय सीसे स्कूल बढ़ेडा राजपूतां की कोमल ने संयुक्त रूप से
486 अंकों के साथ आठवा स्थान मेरिट सूची में झटका है। उधर चैतन्य शर्मा ने टॉपर्स को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया और भविष्य में ऊँची बुलंदियों को छूने की प्रेरणा दी। चैतन्य शर्मा ने बताया कि किसी भी देश का उज्जवल उसके विद्यार्थियों से है क्योंकि आज के विद्यार्थी कल के शहरी है जो देश को सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, प्रशासनिक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करेंगे और टॉपर्स विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाना उनके के लिए भाग्यशाली पल है और भविष्य में भी वह विद्यार्थियों का इसी तरह मनोबल बढ़ाते रहेंगे, ताकि इस क्षेत्र के विद्यार्थी शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों से किसी भी तरह से अपने आपको गौण महसूस न करें।इससे पहले चलेट में पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए भाजपा चलेट कार्यलय में मंडल अध्यक्ष राजीव राजू की अध्यक्षता में बैठक कर बनाई रणनीति। इस बैठक में महामंत्री अजय ठाकुर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनिता जरियाल, महामंत्री नमिता ठाकुर, पवन लंबरदार, सह प्रभारी सुशील कालिया, संगठन प्रभारी विनोद तिवारी, आलोक तिवारी, विनीत शर्मा, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।