सड़क सुरक्षा के नियमों पर जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर बलविंदर सिंह राणा व अन्य।
तलमेहड़ा:-राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक व्याख्यान का आयोजन आज मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार के प्रधानाचार्य डॉक्टर बलविंदर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।रोड सेफ्टी क्लब के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर नवीन शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य स्टाफ का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। प्रोफेसर नवीन शर्मा ने अपने व्याख्यान में यातायात के नियमों सड़क सुरक्षा का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, और अपने विचार सांझा करते हुए महाविद्यालय के छात्रों में जागरूकता का संचार किया। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का नैतिक रूप से पालन करने की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय चौकीमन्यार के प्रधानाचार्य डॉक्टर बलविंदर सिंह राणा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए सड़क सुरक्षा को अति महत्वपूर्ण विषय बताया और छात्रों से यातायात के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा लेने को प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सड़क यातायात के बुनियादी नियमों को जानना सभी के लिए महत्वपूर्ण है। खासकर युवाओं को जो अक्सर अपने लापरवाह व्यवहार के कारण सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। महाविद्यालय के प्रथम प्रथम वर्ष के छात्रों में भी व्याख्यान के आयोजन एवं विचारों को लेकर अलग उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के इको क्लब,ऊर्जा क्लब,एनएसएस इकाई, रेड रिबन,आपदा और रेड क्रॉस के सदस्यों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस उपलक्ष में प्राध्यापक प्रोफेसर कविता कौशल, डॉक्टर रामकुमार नेगी, डॉ राम सिंह एवं कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार, लिपिक अमन शर्मा ब अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।