मनोज डोगरा तलमेहड़ा:-चौकीमन्यार कॉलेज में हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीम द्वारा पुस्तकालय का किया निरीक्षण।
राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित पुस्तकालय निरीक्षण समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया । उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से नियुक्त कमेटी में राज्य महाविद्यालय बड़सर के प्राचार्य राकेश कुमार , राजकीय महाविद्यालय धनेटा के प्राचार्य ज्ञानचंद एवं सहायक पुस्तकालयध्यक्ष अंजना कुमारी राजकीय महाविद्यालय बड़सर शामिल रहे। निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय के लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया । कॉलेज प्रशासन ने निरीक्षण टीम की सुझावों के अनुसार लाइब्रेरी की सुविधाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया, ताकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के अवसर मिल सके। राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार के प्राचार्य डॉ बलविंदर सिंह राणा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों की पुस्तकालयों की ग्रेडिंग के लिए अलग-अलग समितियां गठित की है !
और इन समितियों की रिपोर्ट के आधार पर ही महाविद्यालय के पुस्तकालय को ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो कविता कौशल, डॉ राम कुमार नेगी, प्रो नवीन शर्मा ,सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष नीलम कुमारी, सुपरिटेंडेंट राकेश कुमार , वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार, क्लर्क अमन शर्मा , निर्मला संयोगिता एवं सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।