बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-छात्रों ने थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्यारह ग्राँ जिला हमीरपुर के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना बंगाना जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को भी समझा। इस दौरान थानाधिकारी रोहित शर्मा ने बच्चों को पुलिस
कार्यप्रणाली की प्रक्रिया समझाई और पुलिस को जनता का मित्र बताया। इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच पुलिस को सूचित करने को कहा। पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा बच्चों को यातायात नियमों की सीखे देने व उसका पालन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। छात्रों में नीरज, विपुल, रेशम, राहुल शर्मा समेत अन्य छात्रों ने बताया कि स्कूल के बच्चे पुलिस से मिलकर बेहद उत्साहित थे।