हिमाचल खबर :-छोटी उम्र में विश्व भर में गायन के क्षेत्र अपना डंका बजा चुके हैं राहुल वेदया
पहले इंडियन आइडल के प्रथम सीजन में, बिग बॉस सीजन में सेकंड रनरअप व खतरों के खिलाडी 11 सीजन में मशहूर भारतीय गीतकार व संगीतकार राहुल वेदया ने अपनी छाप विश्व भर में छोड़ी है जल्द ही वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स यू के लंदन में उनका नाम दर्ज करके उनको सम्मानित किया जायेगा : सुमित सिंगला सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस युवा संगीतकार-गीतकार राहुल वेदया के शानदार परफॉरमेंस के चलते फेसबुक व इंस्टाग्राम पर युवा पसंद करते हैं सोशल मीडिया पर 10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
“जिसने दारू नहीं पी” गाना युवाओं की जुबान पर
बी बी एन : छोटी उम्र में विश्व भर में गायन के क्षेत्र अपना डंका बजा चुके हैं राहुल वेदया ने अपनी शानदार परफॉरमेंस के चलते इंडियन आइडल के प्रथम सीजन में, बिग बॉस सीजन 14 में सेकंड रनरअप व खतरों के खिलाडी 11 सीजन में मशहूर भारतीय गीतकार व संगीतकार राहुल वेदया ने अपनी छाप विश्व भर में छोड़ी है.
उनकी इसी शानदार परफॉरमेंस के चलते वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स यू के लंदन द्वारा शीघ्र ही उनका नाम दर्ज करके उनको सम्मानित किया जायेगा, इस सन्दर्भ में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स यू के लंदन के सुमित सिंगला ने बताया कि उनके संगीतकारी और गायकी के कारन भारत ही नहीं विश्व भर के युवा उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 10 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनके प्रसिद्ध गाने “जिसने दारू नहीं पी” ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रखा है.
गौरतलब है कि मुंबई में जन्मे राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इंजीनियर पिता कृष्णा वैद्य और हाउसवाइफ मां गीता वैद्य के घर जन्मे राहुल को बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी. उनके संगीत के प्रति लगाव को देखते हुए उनकी मां ने उन्हें इस पर फोकस करने के लिए कहा. साथ ही, बचपन से ही संगीत की ट्रेनिंग भी दिलाने लगीं। इस प्रकार छोटी उम्र में ही उन्होंने संगीतकार और गीतकार के तौर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी।
राहुल वैद्य ने कई रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू दिखाया. सबसे पहले वह साल 2004-05 के दौरान इंडियन आइडल में शामिल हुए और रातों रात उनकी आवाज ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली. राहुल ने इस शो में टॉप-3 में जगह बनाई थी. इसके बाद वह जो जीता वही सुपरस्टार, आ जा माही वे, झलक दिखला जा, म्यूजिक का महा मुकाबला आदि रियलिटी शो में नजर आए. उन्होंने बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट किया था. राहुल वैद्य ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म शादी नंबर 1 में गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने हैलो मैडम गाना गाया था. इसके बाद उन्होंने जान-ए-मन और क्रेजी 4 आदि फिल्मों को अपने गानों से सजाया.
मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित राहुल ने म्यूजिक एल्बम में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. राहुल वैद्य ने साल 2021 के दौरान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार को अपना हमसफर बनाया . उनके घर सितम्बर माह में एक प्यारी बेटी ने जन्म लिया.
विश्व प्रसिद्ध युवा गीतकार और संगीतकार राहुल वैद्य अपनी लाइव परफॉरमेंस के दौरान अपना प्रसिद्ध गाना “जिसने दारू नहीं पी” गाते हुए.