राहगीरों को भी जलती बीडी ,सिगरेट इत्यादि जलशील पदार्थों न फेंकने की अपील की।
सल्ट,गोविन्द रावत
उत्तराखंड में जंगल लगातार घू -घू कर जलते जा रहें हैं। प्रदेश की घामी सरकार व वन विभाग वनग्नि को रोकने लाख दावे कर रहे हैं। फिर भी जंगलों में लगने वाली आग बढ़ते ही जा रही है । हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनग्नि से निपटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। जंगलों में लगने वाली आग सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनग्नि की रोकथाम के लिए नया फार्मूला तैयार किया जिससे कि वनग्नि पर विराम लग सके। वहीं जौरासी रेंज के मानिला दक्षिणी बीट के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने मानिला,रतखाल,डोटियाल,सदरा,कुणीघार सहित अन्य स्थानों में पीरूल निस्तारण अभियान चलाया। वहीं वन वीट अघिकारी मानिला किशोर चन्द्र ने बताया कि मानिला क्षेत्र पीरूल अत्यधिक मात्रा गिरा हुआ है और गर्मी में पीरूल वनग्नि का कारण बनता है। जंगलों को वनग्नि की घटना से बचाने के वन विभाग टीम ने पैदल मार्ग,वन मार्ग, मोटर मार्ग के किनारे बिखरे हुए पीरूल को एकत्रित किया जा रहा है। वन विभाग टीम द्वारा सुबह-शाम अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कि वनग्नि की घटनाएं न हो। साथ ही राहगीरों को जलती बीडी ,सिगरेट इत्यादि
जलशील पदार्थों न फेंकने की अपील की। जिससे कि वनग्नि की रोकथाम हो सकें।