Monday, January 27, 2025
Google search engine
HomeBANGANAजटहेड़ी ऊना में टीकाकरण और तम्बाकू मुक्त युवा कार्यक्रम 2.0 आयोजित किया...

जटहेड़ी ऊना में टीकाकरण और तम्बाकू मुक्त युवा कार्यक्रम 2.0 आयोजित किया गया

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेड़ी ऊना में टीकाकरण और तम्बाकू मुक्त युवा कार्यक्रम 2.0 आयोजित किया गया।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेड़ी ऊना में कक्षा दसवीं के सभी छात्रों को टिटेनस के टीके लगाए गए। तम्बाकू मुक्त युवा कार्यक्रम 2.0 का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग खंड थानाकलां ऊना द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंजना कुमारी सी एच ओ, कांता हेल्थ वर्कर और समीना बीबी आशा वर्कर उपस्थित रहीं। प्रिंसीपल देवराज धीमान

ने कहा कि नशा पूरे समाज पर कहर बरपा रहा है। लेक्चरर शशि पाल ने बताया कि नशा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। और समाज को समग्र पतन की ओर ले जाता है। इस मौके पर स्कूल की ओर से प्रिंसिपल देवराज धीमान, लेक्चरर शशिपाल, लेक्चरर रवि चंद, रविंद्र कमल टीजीटी नॉन मेडिकल, पीटीआई प्रभात सिंह, शास्त्री बिशन दास आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!