अम्ब,अविनाश चौहान:-जठेरी माता के मंदिर को लेकर उपजे विवाद में दोनो पक्षों में हुआ समझौता ग्राम पंचायत टकारला के गांव अंबोटू में सोमवार को एक वीडियो काफी चर्चित हुआ। सूचना मिली कि विशेष समुदाय द्वारा तोड़ा गया हिंदूओं की जठेरी माता का मंदिर और उसके साथ लगभग 100 साल पुराना आम का पेड़ भी लगभग 70 प्रतिशत काट डाला। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे गांव की जानता और हिन्दू समाज में भारी रोष था। मौके पर इस जठेरी माता की देख रेख़ करने वाली मंदिर कमेटी के व्यक्ति वहां पहुंचे और हालत को देखते हुए उन्होंने 100 नंबर पर इसकी शिकायत कि और बन विभाग को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर जितने भी कटे हुए आम के पेड़ के लोट थे उनको नम्बर डालकर और उनकी गिनती कर के रख दिया।
इस घटना के बारे में जब पंचायत के प्रतिनिधियों को पता चला तो उन्होंने दोनों पक्षों को मंगलवार को ग्राम पंचायत टकारला में बुलाया। ग्राम पंचायत में प्रधान, उपप्रधान व सचिव ने विशेष समुदाय से वजीर अली पुत्र इलाही बक्श को पूछा तो उसने अपनी गलती को मानते हुए कहा कि उसने आम का पेड़ और उसके नीचे बने मंदिर और टीयाले को तोड़ा है वो मेरी गलती है और 15 दिन के अंदर अंदर जठेरे माता मंदिर और टीयाले को दोबारा अपने पैसे से बनाकर देगा। हिंदू पक्ष और इस जठेरी माता के मंदिर की कमेटी के व्यक्तियों में इस मुद्दे को लेकर काफी रोष था। कमेटी के व्यक्तियों ने यह भी बताया कि लगभग 1 साल पहले वजीर अली ने उनको इस मंदिर को यहां से उठाने को कहा था। अब पता नहीं किसके बहकावे में आकर वजीर अली ने ऐसा कदम उठाया है। पंचायत के कहने पर हम गांव के सौहार्द को बिगड़ना नही चाहते। इसलिए पंचायत में यह समझौता किया है लेकिन भविष्य में अगर दोबारा इस प्रकार हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ या उन्हें ठेस पहुंचाने की कोशिश की तो इन्हें बक्शा नहीं जाएगा। रेंजर ऑफिसर अम्ब अविनाश से बात करने पर उन्होंने कहा है कि वन विभाग में सूचना मिलते ही मौके पर जाकर कटी हुई सारी लड़कियों पर कब्जा कर लिया है और इसकी शिकायत पुलिस थाना अम्ब में दे दी जाएगीऔर आरोपित व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।