Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSजनता परेशान-लमगड़ा विकासखंड के दर्जनों गांव में अंधेरे डूबे

जनता परेशान-लमगड़ा विकासखंड के दर्जनों गांव में अंधेरे डूबे

अल्मोडा,गोविन्द रावत:-जनता परेशान-लमगड़ा विकासखंड के दर्जनों गांव में अंधेरे डूबे,कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल ने भाजपा सरकार पर लगाए क्षेत्र की उपेक्षा के आरोपअविलम्ब बिजली आपूर्ति सुचारू ना होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा- अल्मोडा जिले के जागेश्वर विधानसभा के विकास खंड लमगड़ा के चार दर्जन से अधिक गांवों में विगत पचास घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है । जिस कारण इस पूरे क्षेत्र में 25 अक्टूबर रात 9 बजे से अंधेरा छाया हुआ है।कांग्रेस के जिला महामंत्री एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा होता तो इस तरह से क्षेत्र वासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा केवल शहरों में ही ध्यान दिया जाता है। गांवों की समृद्धि से भाजपा को कोई लेना देना नहीं है।स्मार्ट सिटी बनाने वाली भाजपा सरकार आज बिजली आपूर्ति तक सुचारू नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मोबाइल से सदस्य बनाने में लगे हैं और लमगड़ा विकासखंड की जनता के तीन दिनों से मोबाइल बंद हो गए हैं और इस बात की सुध लेने वाला कोई नहीं है।दीवान सतवाल ने कहा कि दीपावली का पर्व आने से पहले ही इस क्षेत्र में पचास घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बंद हो गई है जो सरकार की असफलता को सामने लाता है।उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के अथक प्रयासों से सत्यों में पावर हाउस की स्वीकृति हुई और वह बना।एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उस पावर हाउस से इस क्षेत्र तथा गांव को अभी तक नहीं जोड़ा जा सका जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर देता है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों से दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप्प चल रही है जिससे लोगों को अपने मोबाइल तक पांच किलोमीटर दूर बाजार जाकर चार्ज करने पड़ रहे हैं।सतवाल ने कहा कि खेर्दा, ढौरा,पलना, असोटा,भैसोड़ा, रत खान, चौमू,कलसीमा,उरेडी,सिमल्टी, कपिलेश्वर,सत्यों,रालाकोट,गंगा पानी,खिरौली,हूना,चौनली,मल्ली

चौनली,अनरियाकोट,कतियारी,पौधार,अडिढा,चौतरा,पोखरी,बजेठी,बैजिटाना,मेल्टा,माल्वा,ठाणामठेला,भटखोला,पुतरा,सिलखोड़ा,टमट्यूड़ा,उल्सेठी,गूना,कफना सहित लगभग पचास गांव में तीन दिनों से अंधेरा छाया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सत्यों पावर हाउस से तत्काल इस क्षेत्र में बिजली सुचारू नहीं की गई तो क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा और इस माह के विद्युत बिलों को भी भरने व पूर्ण रूप से बहिष्कार करने को स्थानीय लोग बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से साफ हो जाता है कि भाजपा सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र के प्रति क्या लगाव है।श्री सतवाल ने बताया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी को भी इस सम्बन्ध में ज्ञापन भेजा गया है।कहा कि विद्यार्थियों के परीक्षा का समय है। उनके द्वारा तत्काल अति शीघ्र विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन तथा अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!