उत्तरकाशी:-सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर सर्विस टीम एवं राजस्व टीम भटवाड़ी घटना स्थल के लिए भेजा गया । सड़क से तीन सौ मीटर की दूरी होने आग बुझाने में आ रही परेशानी । ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है ।
ग्राम प्रधान सिल्ला द्वारा बताया गया है की मानव- पशु की कोई हानि नहीं हुई है। परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, आग लगने वाले मकान के बगल में आसपास भी लकड़ी के मकान है जिनमें आग लगने की संभावना बनी हुई है । जिसके दृष्टगत आस-पास के भवनों को भी खाली करवाया जा रहा है ।