सुमित कुमार:-जनपद में आत्म निर्भर बनने के लिए काश्तकार कर रहे केबी की खेती । उद्यान विभाग की तरफ से युवाओं का केबी की खेती करने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है ।विभाग केबी के बॉक्स आदि उपलब्ध करा रहा है ।साथ ही धोंत्री में जायका प्रियोजना के तहत यह कार्यक्रम चलाया गया । जनपद में 40 से अधिक किसान केबी की खेती कर रहे है । जनपद में काश्तकार केबी की खेती करके गरीब असहाय लोगों को वितरण कर रहे है ।
गोविंद सिंह गुसाईं ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए उन्ही को प्रेरणा लेकर कश्तकार केबी की खेती कर रहे है । यह खेती जानवर किसी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचते है ।परमेश्वर नौटियाल का कहना है कि केबी की खेती पहाड़ों पर अच्छी उपज हो सकती है ।नौजवान युवाओं के लिए रोजगार के अच्छे अवसर है ।खुद आत्मनिर्भर बन सकते है ।