कालाढुंगी,गोविन्द रावत:- विद्युत लाईनो के उच्चीकरण को शासन से मिली मंजूरी ग्रामीणों ने ग्राम प्रघान कमल पडलिया का आभार जताया कालाढुंगी – नैनीताल जिले के कालाढुंगी विधानसभा के ग्राम जयपुर पाडली में नये विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत लाईनो के उच्चीकरण को शासन से मंजूरी मिल गई है । जयपुर पाडली ग्राम प्रधान कमल पडलिया ने बताया की जयपुर पाडली में स्थानीय ग्रामीणों को लो वोल्टेज की परेशानी कई समय से बनी हुई थी।
जिससे ग्रामीणों के घरों के विद्युत उपकरण भी नहीं चलते है और साथ आम जनमानस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों की माँग को देखते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाना बहुत ज़रूरी हो गया है । कमल पडलिया ने बताया एक सप्ताह के आसपास नया नया ट्रांसफार्मर व जरुरी विद्युत लाइनो को बदला जायेगा । जिससे लो वोल्टेज की परेशानी दूर हो सके । कमल पडलिया का गांव व क्षेत्र की हर परेशानी को दूर करने के लिये हमेशा जनमानस के साथ खड़े रहते है व हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। समस्त ग्रामीणों ने युवा ग्राम प्रधान कमल पडलिया का आभार जताया।