हिमाचल,ब्यूरो रिपोर्ट:- हिमाचल पथ परिवहन निगम ने जयसिंहपुर तक वॉल्वो बस सेवा का सफल ट्रायल किया गया। आयुष मंत्री यागविन्दर गोमा ने लंबागांव से काथला (हारसी पत्तन) तक बस में सफर किया और परिवहन निगम को सफल ट्रायल की बधाई दी। गोमा ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की दिल्ली तक वॉल्वो बस की वर्षों पुरानी मांग थी। जिसे पूरा करने के आज सरकारी अधिकारियों के साथ बस का सफल ट्रायल सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जयसिंहपुर से दिल्ली तक वॉल्वो बस आरम्भ की जायेगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में सड़क और बस नेटवर्क को सुदृढ करना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके उपरांत मंत्री ने जयसिंहपुर बस डिपो, बस स्टैंड और वर्कशॉप के कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वर्कशॉप एवं अन्य कार्य आरम्भ किया जायेगा।
जयसिंहपुर से दिल्ली तक आरम्भ होगी वॉल्वो बस
RELATED ARTICLES