नूरपुर एसडीएम व विभागीय अधिकारियों ने किया पंचायत खैरियां का दौरा
राकेश कुमार,धर्मशाला:-भडवार खैरियां संपर्क सड़क तथा प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग का किया निरीक्षण
जिला कांगड़ा के नूरपुर के खैरियां प्राइमरी स्कूल की पुरानी तथा जर्जर हो चुकी इमारत में बच्चों की जिंदगी दाब पर है। बरसात के इस मौसम में सरकार और प्रशासन शायद किसी हादसे के इंतजार में है। एसडीएम ने स्कूल का दौरा किया है तथा यह पाया है कि यह बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर हालत में है। हालांकि अभी तक बच्चों को यहां से सुरक्षित जगह नही भेजा गेया है। अध्यापक भी अपनी जान को जोख़िम में डालकर बच्चों को पढा रहे हैं।
एसडीएम नूरपुर ने वन विभाग तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित पंचायत खैरियां की दो बड़ी समस्याओं का निरिक्षण किया। भडवार से सबसे शार्टकट सड़क जो लगभग तीन पंचायतों को जोड़ने का कार्य करती है वह बतालू का कवाल नामक स्थान पर पिछले कई वर्षों से विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। अधिकारियों द्वारा सड़क का निरिक्षण गया तथा आवागमन को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए व अन्य विकल्प हेतु तेज गति से कार्य करने की बात कही। दूसरी तरफ प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग जो इस समय जर्जर हालत में है का भी निरिक्षण कर मौके पर जल्द समाधान का आश्वासन भी स्थानीय निवासियों को दिया गया
इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि भडवार खैरियां संपर्क सड़क जहां पर पिछले कई वर्षों से स्लाइडिंग हो रही है। हमने वहां का निरिक्षण किया है और जिन पेड़ों से आम लोगों को हरदम खतरा है। उन्हें शीघ्र वहां से हटाने संबंधी निर्देश दिए हैं तथा आवागमन सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए भी पीडब्ल्यूडी एस डी ओ बलविंदर चौधरी को कहा है कि जब तक नया रास्ता बन नहीं जाता तब रिपेयर करवाते रहें!ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
प्राइमरी स्कूल की पुरानी तथा जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को लेकर एसडीएम ने बताया कि हमने स्कूल का दौरा किया है तथा यह पाया है कि यह बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर हालत में है।