ऊना ज्योति स्याल:-जल्द होगा रामपुर संतोषगढ़ मार्ग यातायात के लिए बहाल:-रायजादा
जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगते रामपुर संतोषगढ़ मार्ग पर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ऊना सदर विधायक सतपाल रायजादा ने आज अधिकारी यो संघ रामपुर पुल का निरीक्षण किया। और अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य मे तेजी लाने के आदेश दिए। वही आपको बता दे कि आने वाले दिनों में ऊना-संतोषगढ़ मुख्यमार्ग पर बनने वाले वैली पुल का निर्माण करके यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि रायजादा ने सोमवार को निर्माणाधीन पुल के कार्य का दोपहर के समय निरीक्षण किया ।और इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
विभागीय अधिकारियों से पुल के निर्माण को लेकर रायजादा ने फीडबैक ली और निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होने निर्माण कार्य में लगे स्थानीय लोगों से भी बात करते हुए फीडबैक हासिल की। निरिक्षण के दौरान रामपुर पंचायत के उपप्रधान रविन्द्र्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने पुल के साथ स्थित रेन शैल्टर को यहां से हटाकर रामपुर चौक में स्थापित करने का आग्रह किया। जिसके बाद रायजादा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस कार्य को जल्द करने के लिए कहा।
इस मौका पर सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि भारी बारिश के कारण पुल टूटा था और इसके पुर्ननिर्माण सहित मरम्मत करके यातायात को बहाल करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद कार्य प्रगति पर शुरू हो चुका है। आज मौका पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया गया है। विभाग के अधिकारियों से कार्य को लेकर जानकारी ली। और जल्द से जल्द रामपुर संतोषगढ़ मार्ग पर यातायात बहाल करने के निर्देश दिए ।