नूरपुर :- आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे , पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पँचायत बनोली के गांव भरमाड़ा में सोमवार सुबह करीब चार बजे एक स्थानीय व्यक्ति का मर्डर हो जाने की जानकारी मिली है । जिस पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपी को दबोच लिया है । मिली जानकारी अनुसार स्थानीय रछपाल सिंह उर्फ पालु करीब 44 वर्षेय पुत्र मुंशी राम निबासी बनोली बीती रात नजदीक ही के गाँब भरमाड़ा में नुआला देखने गया था ।। जहां पर सोमबार सुबह करीब चार बजे उक्त गाँब के एक युवक ने तेजधार हथियार से उस पर बार कर दिया । जिसे तुरन्त समीप के निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । तो वहीं बार करने बाला युबक़ वहां से भाग निकला!
जिसे पुलिस द्वारा बेही पठियार क्षेत्र से पकड़ लिया गया है । जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने फोन पर बताया की पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी करनैल सिंह उर्फ शुनका करीब 46 वर्षीय पुत्र साली राम को भी दबोच लिया है । व आगे की कार्रवाही जारी है । बताया जा रहा है मृतक की 3 छोटी -छोटी बच्चिया हैं। पँचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए पीड़ित परिबार को न्याय की अपील की है ।बाइट -स्थानीय निवासी -1 बाइट -स्थानीय निवासी -2,वीओ -,पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सुबह लगभग 4 बजे घटना की सूचना मिली थी!उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को महज 4 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस मामले की हरेक एंगल से जांच कर रही है!उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके से तथ्य एकत्रित किए हैं तथा जांच जारी है! अगर कुछ अन्य तथ्य भी सामने आएंगे तो उस पर भी कारवाई की जाएगी!