जवाली,राजेश कतनौरिया:-
पुलिस थाना जवाली के अधीन पनालथ में दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर ट्रेक्टर बजरी लेकर जा रहा था जिस पर चालक सहित दो अन्य लोग बैठे हुए थे। चादर में अचानक ट्रेक्टर खड़ा हो गया जिस कारण चालक सहित अन्य दोनों लोग नीचे आ गए। स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर को खींच कर नीचे किया और तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। इस बाबत पुलिस को सूचित किया गया है। काफी लोग मौका पर एकत्रित हो गए हैं।
इस बारे में डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हरसर में ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोमित निवासी पनालथ, संगम निवासी फतेहपुर व सूरज निवासी इंदौरा के रूप में हुई है। वहीं शवों को पुलिस में कब्जे में ले लिया है व पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।