राजेश कतनौरिया(जवाली):-जवाली के भोल का एक युवक चरस तस्करी के मामले के चलते मकड़ाहन में पुलिस के हत्थे लगा है ।इस बारे शनिवार दोपहर 12 बजे प्रेस रिलीज जारी करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया गत 12 दिसम्बर को पुलिस ने बोड में नाकाबंदी की हुई थी ।इस दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने कार नही होगी बल्कि जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पहुचंते ही वह उसका एक साथी कार छोड़कर भाग निकले जिस पर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें पुलिस के हाथ 4 किलो 36 ग्राम चरस व कुछ कागजात लगे ।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक राज कुमार पुत्र शेष राम निबासी धारा तहसील बैजनाथ को बीते दिन उसी के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी बंटी कुमार पुत्र स्वर्गीय रवि कुमार निबासी भोल डाकघर मकड़ाहन उपमण्डल ज्बाली को शनिवार को मकड़ाहन से गिरफ्तार किया गया । उंन्होने लोगों से अपील की है।कि वह भी अगर कही नशे की तस्करी होने की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।