जवाली, राजेश कतनौरिया:-जवाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पनालथ में सुबह ही गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई तथा लाख कोशिश के बावजूद भी सिलेंडर में लगी आग पर काबू न होने से आसपास के घरों के लोग भागकर दूर चले गए। बाद में अग्निशमन विभाग जवाली की टीम ने मौका पर पहुंचकर सिलेंडर में भड़की आग को बुझाया अन्यथा सिलेंडर फटने से कोई बड़ा हादसा हो जाता। प्राप्त जा
नकारी अनुसार सुमना देवी निवासी देहरी शुक्रवार सुबह खाना बनाने के लिए गैस जलाने लगी तो सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पानी मे भिगोकर बोरियां सिलेंडर के ऊपर फैंकी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद अग्निशमन विभाग जवाली को सूचित किया गया तो अग्निशमन विभाग की टीम ने मौका पर पहुंचकर सिलेंडर में भड़की आग को बुझाया। हालांकि मकान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर सिलेंडर फटता तो बड़ा हादसा घटित हो जाता।