नूरपुर भूषण शर्मा:-जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कल्याणकारी योजनाओं व विकासकार्यों की नियमित तौर पर मोनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त विभागीय अधिकारियों को विश्रामगृह जवाली में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के उपरांत दिए हैं। उन्होंने समस्त विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली।वीओ -उन्होंने कहा कि पौंग झील के साथ पर्यटन गतिविधि में बढ़ावा हो, इस पर भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिलाधीश हेमराज बैरवा ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबन्धी कार्यों को मिशन मोड पर निपटाने के निर्देश दिए।उन्होंने समस्त विभागों को निर्धारित समयावधि में कार्य पूरे करने को भी कहा है ताकि जनता को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी किस्म की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आपदा के समय क्षतिग्रस्त हुए घरों का भी दौरा किया तथा लोगों को घर निर्माण करने में आ रही मुश्किलों की जानकारी ली। इसके उपरांत सिविल अस्पताल जवाली का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की जमीन का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी नूरपुर अशोक रतन, एसडीएम जवाली विचित्र सिंह, तहसीलदार जवाली, नायब तहसीलदार तारा चंद, डीएसपी जवाली वीरी सिंह, एसएचओ जवाली प्रीतम जरियाल, लोक निर्माण विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, नगर पंचायत सचिव गणेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।