सवारघाट,सुभाष चंदेल:- जान जोखिम में डालकर खडड पार कर रहे है ग्रामीण जी हां ये जो तस्वीरें आप अपनी सक्रीन पर देख रहे हैये तसवीरें है श्री नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की गराम पंचायत खरकडी की ,,जहां लोग आज भी अपनी जान जोखिम में डालकर खडड पार कर रहे है बताते चलें कि खरकडी पंचायत के गांव चिलट भटेड कमांद आली संदोटी के लोग आज भी अपने घर को आने जाने के लिए खडड को पार करके अपने दिनचर्या के कामों के लिये आना जाना पडता है लेकिन वरसात में तो स्थिति अति गंभीर हो जाति है उफनती खडड में से जान को जोखिम में डालकर एक दुसरे के सहारे खडड पार करनी पडती है जिससे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है
सबसे जयादा परेशानी स्कुल जाने वाले बच्चों को हो रही है बारिश में कई बार बच्चों का पैर फिसलने से बच्चों के बैग कपडे जुते भिग जाते है आजादी का आज हम 78 वां पर्व मनाने जा रहे है लेकिन आज तक इन गरामिणों को एक पुलिया नहीं बनी जो कि एक अत्यंत चिंता का विषय है और ये वीडियो लोग सोशल मिडिया पर डालकर लोग पंचायत प्रतिनिधियों को खुब खरि खोटी सुना रहे हैस्थानीय लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी से आग्रह किया है कि हमारी इस समस्या का समाधान प्रथमिकता के आधार पर करवाया जाये ताकि हम अपना जीवन ठीक ढंग से निर्वाह कर सके