ऊना, ज्योति स्याल
जिला ऊना के साथ लगती गोविंद सागर झील के नजदीक स्थित होटल सी रॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अभय पराशर हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अभय पराशर ने कहा कि हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब बनाना है। हिमाचल प्रदेश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभरने के लिए हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन कार्य करेगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए बेहतरीन एडवेंचर स्पोर्ट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी स्थलाकृति और इलाके के कारण ट्रेकर्स, पर्वतारोहियों और रोमांच की भावना के अन्य उत्साही भक्तों के लिए एक स्वर्ग है। साहसिक खेल जैसे ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, रॉक-क्लाइंबिंग और हेली-स्कीइंग, हैंग ग्लाइडिंग, स्कीइंग, वॉटर स्कीइंग सहित वॉटर स्पोर्ट्स, रिवर-राफ्टिंग, फिशिंग, गोल्फ कोर्स इत्यादि स्पोर्ट्स को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रोत्साहित किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इन खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किए जाएंगे।