चंबा, काकू खान
जिला स्वीप नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की निरंतरता में आज जिला के सभी पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न संस्थानों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जागरूकता गतिविधियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान के महत्व को लेकर जानकारी प्रदान की गई तथा विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर चंबा , भटियात, डलहौजी, चुराह के विभिन्न स्थानों पर गतिविधियों का आयोजन कर 1 जून को मतदान मतदान करने का प्रभावी संदेश दिया गया ।