Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeCHAMBAजिला परिषद चंबा की त्रैमासिक  बैठक आयोजित,

जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक  बैठक आयोजित,

चम्बा,काकू खान:-जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक  बैठक आयोजित,

जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की अध्यक्षता,

सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेयजल इत्यादि से संबंधित 56 मदों पर हुई चर्चा 

जिला परिषद अध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक  बैठक आज बचत भवन चंबा में आयोजित की गई । बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल शिक्षा तथा विद्युत विभाग इत्यादि से संबंधित कुल 56 विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में अध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों  से जनहित के विभिन्न कार्यों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला के विभिन्न स्थानों में नशे की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने वाले भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ मदों से संबंधित अधूरे कार्यों को संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमित मेहरा ने सभी विभागीय अधिकारियों को को निर्देश दिए कि वे विकासात्मक कार्यों तथा जन समस्याओं से संबंधित सभी लंबित मदों को पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास करें  तथा उन्हें न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी मनीष कुमार ने किया।बैठक में खंड विकास अधिकारी मैहला रमनबीर सिंह चौहान, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र भूषण, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, उप निदेशक पशुपालन डॉ प्रमोद शाह, मुख्य चकित्सा अधिकारी डॉ विपन ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!