जवाली,राजेश कतनौरिया:-जिला पैशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक अध्यक्ष सोमराज गर्ग की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यलय फतेहपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द मांगे पूरी करने की अपील की है ।
साथ ही अन्य भी कई मांगें हैं जो ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई हैं ।बताया इसके अतिरिक्त सरकार द्बारा हाल ही में हर माह की दस तारीख को पैशन देने के तुगलकी फरमान जारी किए हैं ।जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं ।कहा समस्त पैशनर्ज की मांग है कि उनकी पेंशन हर माह की पहली तारीख को उनके खाते में आ जानी चाहिए ।
इस मौके पर ब्लॉक सचिव शुभकरण धीमान,बित सचिव बलबंत सिंह ,रिटायर बीपीओ मस्त राम ,रिटायर प्रिंसिपल दबिन्दर सिंह ,रिटायर हैडटीचर ब्रह्नदेव ,करनैल राणा ,चमेल सिंह ,गुरुदत्त वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।