बिलासपुर (सुरेन्द्र जम्वाल) :- जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं में हिमाचल प्रदेश के पंचायत सचिवों की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई जो पूर्व अध्यक्ष अमित जसरोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में मौजूद पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में अपने अपने विचार प्रकट किए और नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।सर्वसम्मति से गगन कपूर जो चम्बा जिले से संबंध रखते हैं उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा हमीरपुर जिला , बिलासपुर से नीरज शर्मा और ऊना के विनोद कोहली को सर्वसम्मति से चुना गया है।उपाध्यक्ष का दायित्व मंडी जिला के चमन व जगदीश जग्गा, कुल्लू के राजकुमार राणा व कांगड़ा के दलजीत को पदभार सौंपा गया। महासचिव सोलन जिला के महामंत्री ओमप्रकाश को चुना गया।मुख्य संरक्षक कांगड़ा जिला के अमित जसरोटिया, मुख्य सलाहकार बिलासपुर जिला के नागेंद्र चंदेल व शिमला के संजय नागटा को बनाया गया है।
सचिव का पदभार ऊना जिला की स्नेहलता, सिरमौर विक्रम ठाकुर और बिलासपुर के बृजलाल ठाकुर , इंद्र ठाकुर, बिलासपुर कांता शर्मा,ऊना से हुस्न चंद और चम्बा जिले के राजकुमार भारती को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में रूप लाल , हेमराज, बाबूराम और गोपाल ठाकुर को बनाया गया है। इस बैठक में पूरे प्रदेश भर से लगभग 400 पंचायत सचिवों ने भाग लिया है।नवनियुक्त अध्यक्ष गगन कपूर ने कहा कि जो दायित्व मुझे अध्यक्ष पद का सौंपा गया है उसे बखूबी से निभाया जाएगा तथा सचिवों को जो समस्या होगी उनका प्रमुखता के साथ सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और उनका निर्वाहन किया जाएगा।