कुरुक्षेत्र ,अश्विनी वालिया :-जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के प्रति जागरूकता व कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए जिला कुरुक्षेत्र के सभी विज्ञान प्राध्यापकों तथा अध्यापकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें कुरुक्षेत्र से 1500 नवाचारों को वेब पोर्टल पर अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया है।
सभी राजकीय तथा निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय कम से कम पाँच नवाचारों का नामांकन वेब पोर्टल पर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सकें तथा वे अपने सपनों को साकार कर सकें।