ऊना,ज्योति स्याल:-
जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक 22 अक्तूबर को, जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक 22 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे बचत भवन ऊना में उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त वरिन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना से संबंधित अराजपत्रित कर्मचारियों के विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को बैठक में स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं ताकि मौके पर निर्णायक चर्चा की जा सके।