दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :-जीवन मे निराश न हो चुनौतियों का डटकर मुकाबला करे बालकराम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेट में सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ l इस समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य बालक राम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की l मुख्य अतिथि को एनएसएस कार्यक्रम की अधिकारी मीना कुमारी और इंदु वाला द्वारा सम्मानित किया गया जवकि इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बालक राम ने स्वयंसेवकों को
जीवन में चुनौतियों का सामना करने और जीवन में सफल होने के बारे में बताया। उन्होंने कहा जीवन में यदि चुनौती न आए तो व्यक्ति निराश हो जाएगा। जो व्यक्ति हर पल नए नए चुनौतियों का सामना करता है वही आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने में सक्षम होता है। उसे मुकाम हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा अपने ऊपर विश्वास रखें। विश्वास ही वह ताकत है जो आपको कर्त्तव्य पथ पर मजबूती के साथ अग्रसर करेगी | कई बार ऐसी स्थिति आती है कि कुछ देर के लिए ऐसा महसूस होता है कि आगे बढ़ने के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं लेकिन जब मंथन करेंगे तो एक रास्ते के बजाए कई रास्ते नजर आएंगे । इस मौके पर मुख्यातिथि ने शिविर में भाग लेने वाले स्वयसेवकों को सम्मानित किया |