तलमेहड़ा, मनोज डोगरा:-देश मेरा रंगीला डांस कर मचाई धूम,राजकीय प्राथमिक पाठशाला टकोली के वार्षिक समारोह में नृत्य पेश करती हुई नन्ही मुन्नी बच्चियां,शिक्षा खंड जोल के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला टकोली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बीईओ हरोली हंसराज सहोता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने द्वीप प्रजलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर उनके साथ बीईओ जोल प्रदीप कुमार, जिला सचिव सत्येंद्र मिन्हास और पीटीएफ ब्लॉक जोल प्रधान महेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके बाद मुख्याध्यापक भजनलाल सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। इसके दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्ही मुन्नी बच्चियों द्वारा संदेशे आते हैं व देश मेरा रंगीला गाने पर नृत्य रहा।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हंसराज सहोता ने बच्चों का उनके माता-पिता को मुबारकबाद दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वह बच्चे बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर ऊंचे मुकाम हासिल करेंगे।इन बच्चों को मिला पुरस्कार-मुख्य अतिथि हंसराज सहोता ने कार्यक्रम के दौरान पहली से पांचवी कक्षा में प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले दीप्ति,रिद्धि, रागिनी, दिव्यांश,तन्वी, चिराग, करण, नित्या, काजल,अमनप्रीत, अतुल, ध्रुव, नीरज को पुरस्कृत किया गया।