जम्मू ,नवीन पाल :-टीम साढ़ा चौक बिष्णः की तरफ से पूरे विश्वनावासियों को पूरे जम्मू बेस्यो को नवरात्रि पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं और टीम साढ़ा चौक के परदान अनिरुद्ध शर्मा ने कहा की में प्रार्थना करते हु । माता रानी जी से की माता रानी सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और इसी तरह अपनी कृपा सब पर बनी रहे।
मौके पर उपस्थित रहे लोग मानिक शर्मा, राहिल शर्मा, रामेश्वर शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण देव (राजा), केशव, ध्रुव शर्मा, संदीप आदि मौजूद रहे।
जय माता दी।