दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :-डंगोह खास में अंडर-14 एवं अंडर-19 बॉलीबाल प्रतियोगिता का जिला पार्षद सुशील कालिया ने किया आगाज साईं स्पोर्ट्स क्लब डंगोह खास में अंडर-14 एवं अंडर-19 बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका रविवार को विधिवत शुभारम्भ
जिला पार्षद सुशील कालिया ने किया। इस अवसर पर उनके साथ सेवानिवृत डीएसपी रमेश जसवाल, जतेंद्र राणा, अमित राणा, राजीव शर्मा, मिंटू राणा, राजिंदर कुमार इत्यादि मौजूद रहे। टूर्नामेंट में दो दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं। सुशील कालिया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को मोबाइल फोन एवं नशे की लत से दूर ले जाने में मदद मिलती है, साथ ही युवा खिलाड़ियों में सहयोग, सपर्पण, अनुशासन, दृढ संकल्प एवं निष्ठा से कार्य करने की भावना उत्पन्न होती है। सुशील कालिया ने इस नेक कार्य के लिए साईं स्पोर्ट्स क्लब के प्रबंधको की पीठ थपथपाई।विदित रहे कि इस टूर्नामेंट में मेजबान साईं स्पोर्ट्स क्लब की टीम के इलावा डीडीएम स्कूल भद्रकाली क्लब,धर्मशाला महतां,क्लब दौलतपुर चौक,शिवा क्लब नकडोह,दातारपुर,गिंडपुर मलोन,
कुनेरन,जोह स्पोर्ट्स क्लब इत्यादि ने अपना जौहर दिखाया। उधर अंडर-14 का फाइनल मुकाबला डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा एवं मेजबान साईं स्पोर्ट्स क्लब की टीम के बीच खेला गया जिसमें डीडीएम की टीम ने कड़े मुकाबले में. जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफी हासिल की जबकि साईं स्पोर्ट्स क्लब की टीम को रनर अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक अंडर -19 मुकाबले जारी थे। उधर टूर्नामेंट में ठेठ पंजाबी भाषा में अम्बोआ के युवक दानिश डढ़वाल द्वारा की गयी कमेंट्री ने सभी का मन मोह लिया।