Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHIMACHALडाक विभाग ऊना दे रहा है उच्चस्तरीय सुविधाए:- भूपिंदर सिंह

डाक विभाग ऊना दे रहा है उच्चस्तरीय सुविधाए:- भूपिंदर सिंह

ऊना डाक मंडल की पहल, घर पर जाकर बनाया आधार कार्ड।

ऊना,ज्योति स्याल:-जिला मुख्यालय पर तमाम तरह के विभाग उनके अधिकारी व कर्मचारी लोगो को हर प्रकार की राहत देने का कार्य तो करते है लेकिन डाक विभाग ऊना द्वारा अधीक्षक भूपिंदर सिंह के नरतेत्व में एक नई पहल की शुरुआत की गई,जिसकी चर्चा आज तमाम जिलों में की जा रही है, जब हमारी टीम ने इस चर्चा के ऊपर उनसे बात की तो उन्होंने पिछले काल की घटना का व्योरा हमारे सामने रखते हुए बताया कि ऊना डाक मंडल द्वारा एक 40 वर्षीय दिव्यांग महिला का आधार कार्ड उनके घर द्वार जाकर बनाया गया ।यह जानकारी डाक घर विभाग के जिला अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने दी,उंन्होने बताया कि महिला के परिजन जो कि अपने आधार कार्ड को लेकर बहुत ही चिंतित थे। क्योंकि इनका कई दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था।भूपिंदर सिंह ने बताया कि दिव्यांग महिला आधार केंद्र में पहुंचने के लिए असमर्थ थी इसलिए उनके भाई द्वारा अधीक्षक डाकघर ऊना डाक मंडल श्री भूपेंद्र सिंह से संपर्क किया तो अधीक्षक डाक घर ने तुरंत पहल करते हुए अपनी टीम को दिव्यांग महिला के घर भेज कर घर द्वार पर उनका नया आधार कार्ड बनाया , इसके लिए वह परिवार बहुत खुश हुआ और उन्होंने डाकघर का तहे दिल से धन्यवाद किया ।प्रार्थी का नाम रुचिता अरोड़ा है और वह शिवालिक एवेन्यू रक्कड़ कॉलोनी ऊना की निवासी है ।

वही उंन्होने ओर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि जो भी व्यक्ति या उपभोक्ता डाक विभाग में आये उसकी हर प्रकार से मदद की जाए, ताकि उसका समय खराब ना हो उंन्होने बताया कि डाक विभाग के साथ साथ हम 2018 से पासपोर्ट बनाने का कार्य भी कर रहे है जो कि बदस्तूर चला हुआ है उंन्होने जानकारी देते हु बताया कि 2018 से पहले ऊना व अन्य जिलों के लोगो को पासपोर्ट बनवाने के लिए शिमला जाना पड़ता था जिस कारण वो सुबह 5 बजे वाली बस पकड़ कर शिमला पासपोर्ट कार्यालय में 10 बजे पहुचते थे ।ओर अपना पासपोर्ट बनवाते थे। लेकिन कई बार कागज पूरे ना होने की एवज में उन्हें वहा से ब्रान्ग ही लौटा दिया जाता था। लेकिन केन्द्र सरकार ने ये सुविधा जब से ऊना में शुरू की है तब से लोगो का समय और पैसा दोनो बच रहा है

भूपिंदर सिंह ने बताया कि वर्तमान पासपोर्ट कार्यालय ऊना डाक विभाग की इमारत में पीछे 6 सालो से चल रहा है और लोगो को अच्छी सुविधाए प्रदान कर रहा है उन्होंने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस में पानी की व्यवस्था के लिए विशेष तौर पर डिपेंसिर लगाया गया है जिस में गर्म,ठंडा व नॉर्मल पानी निकलता है जिसका लाभ पासपोर्ट कार्यलय में आये हुए लोग ले रहे है, वही बैठे के लिए एरकंडिशनर रूम की व्यवस्ता कुर्सियो के साथ कि गई है जिस पर लोग बैठ कर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर सकते है वही शौचालय की भी यहां सुविधा लोगो को उपलब्ध करवाई गई है और आज तक चाहे वो ऑनलाइन हो या फिर ऑफ लाइन हो किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत किसी की ओर से दर्ज नही करवाई गई है ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है,

उंन्होने जनता से आग्रह भी किया है कि पासपोर्ट कार्यालय से जब भी आप को कॉल आये तो समय पर पहुचे ताकि आप के कारण अन्य लोगो को असुविधा न हो सके, वही उंन्होने ये भी आग्रह किया है कि हो सके तो आप उतने ही लोगो पासपोर्ट कार्यालय आये जिनकी ज़रूरत है, उंन्होने कहा कि हम जनता को उच्चतम सेवा देने के लिए बचनबद्ध है और सभी कर्मचारियों का अपना आप सहयोग अवशय दे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!