बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- डीहर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय साक्षरता जगरूकता शिवर का आयोजन किया गयापंजाब नैशनल बैंक की तरफ स्वयं सहायत समूहों की महिलाओं को बैंक ऋण और प्रशिक्षण के बारे में किया विकास खंड बंगाणा की पंचायत डीहर में स्थानीय प्रधान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूहों के लिए आज पंजाब नैशनल बैंक तलमेहड़ा की तरफ से वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया जिसमें विशेष रूप से बैंक प्रबंधक रजनीश कुमार उपस्थित रहे, अभियान में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
बैंक प्रबंधक रजनीश कुमार ने बैंक की अन्य प्रकार की स्कीमों के बारे में बताया स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण बारे विस्तार से जानकारी दी गई वहीं पी एन बी आर सेटी की तरफ से स्वयं सहायता समूहों को दिया जा रहा प्रशिक्षण और इनशोॉन्स के बारे में भी बताया गया,और फ्रॉड कॉल से बचने के लिए भी अवगत करवायाविकास खण्ड बंगाणा से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ क्षेत्रीय समन्वयक सुखदेव ने स्वयं सहायता समूहों को एन आर एल एम की तरफ दी जा रही स्कीमों महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे
उत्पादों उनके ब्रांड,लेवलिंग, पैकिंग, समूहों की महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी समूहों की महिलाएं कैसे अपनी आजीविका को अलग अलग क्षेत्र में बढ़ाकर आय को सदृढ़ कर सकती हैँ कैसे स्वयं सहायता समूह बैंक ऋण मिल सकता इसकी जानकारी भी दी गई
उपस्थिति में पंचायत प्रधान कृष्णा देवी सचिव सुभाष चंद लोहिया, विवेक राणा,टी ए राम कुमार,पंचायत सदस्य चिरंजी लाल, सुनीता देवी सदला देवी, प्रेम चंद,और स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं