बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-बंगाणा के डुमखर में जिला स्तरीय हैमर बॉल टीम का ट्रायल, डॉक्टर पंकज राणा रहे मुख्यातिथि,आज के समय में यूबा को नशे से दूर रखने का खेल प्रतिस्पर्धा सबसे जरूरी, डॉ पंकज राणा उपमंडल बंगाणा के क्रिकेट स्टेडियम डुमखर में मंगलवार को हैमर बॉल हिमाचल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला ऊना हैमर बॉल एसोसिएशन के सौजन्य से जिला टीम का चयन का ट्रायल
आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में बंगाणा के ज्ञान हॉस्पिटल की एमडी डॉक्टर पंकज राणा ने शिरकत की। इस मौके पर आर्य स्कूल बंगाणा के प्रबंधक एवं पंचायत समिति सदस्य जोगेंद्र देव आर्य, कोच सुमित शर्मा, यशवीर सिंह हिमाचल चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य नरेश शर्मा उपस्थित रहे ।हैमर बॉल के कोच यशवीर ने बताया कि अंडर 17 नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप आगरा में 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जिसके लिए आज जिला स्तरीय टीम का ट्रायल लिया गया। बही मुख्यातिथि डॉक्टर पंकज राणा ने कहा हैमर बॉल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं को नशे से दूर रखने ओर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में रुचि बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जो एक सराहनीय कदम है। पंकज राणा ने कहा कि आज के समय में समाज को चिट्ठे
जैसा नशा खात्मे की ओर ले जा रहा हैं। हर दिन पुलिस प्रशासन द्वारा चिट्ठे के आरोपी पकड़े जा रहे हैं। यह आरोपी स्कूल कॉलेज के पास युवाओं को चिट्ठे की गर्त में धकेलने का काम कर रहे हैं। इस नशे की गर्त से बचने के लिए हमें समाज के युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित करना होगा।