Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeHimachal Newsडेंगू वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक

डेंगू वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक

स्वारघाट, सुभाष चंदेल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य खंड श्री नैना देवी जी के सौजन्य से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह बाबा के निर्देश पर राजकीय उच्च पाठशाला डोला में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता पाठशाला के हेड मास्टर गुलजारीलाल ने की। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 16 मई को डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने और निवारक उपायों को बढ़ावा देने के लिए हर साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है बीमारी को नियंत्रित करने के लिए सरल उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करना। क्योंकि आजकल लोगों में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता की कमी है, डेंगू के लक्षणों में अचानक तेज बुखार का होना सिर के आगे वाले हिस्से में जोर का दर्द होना आंखों के पिछले हिस्से में दर्द शरीर के जोड़ों में दर्द भूख न लगना उल्टी आना आदि अगर लक्षण हो तो आराम करें ज्यादा पानी पिए और चिकित्सक के पास जाकर उपचार करवाऐं।

उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास रुके पानी के स्रोतों जैसे की गमले में बेकार पड़े टायरों से या कुलरों से पानी को हटाकर घरों के आसपास की सफाई करके पानी के कंटेनरों को नियमित रूप से खाली करके मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा पोस्टर बनाने और भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम इशिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर बनाने में गगनदीप ने प्रथम अनिल ने दूसरा तथा अमनदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को इनाम देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक कम्युनिटी मेंबर्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर आशा कार्यकर्ता मोहल्ला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पाठशाला के समूह बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!