दौलतपुर चौक : संजीव डोगरा :-
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में अद्भुत शिक्षक माने जाने वाले आदरणीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी सम्माननीय शिक्षकों के लिए सभी विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि शिक्षक हमेशा बहुत धैर्यवान और उचित मार्गदर्शन करने वाले होते हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि जब तक शिक्षकों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है तब तक उनसे व उनके जीवन के अनुभवों से शिक्षा लेते रहना चाहिए क्योंकि शिक्षक का जीवन सदैव ही मार्गप्रशस्त करने वाला एवं उचित एवं अनुचित का ज्ञान देने वाला होता है।
इसी के साथ प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में अच्छा व्यक्तित्व बनने व अपने गुरुजनों का नाम रोशन करने का आशीर्वाद देते हुए शिक्षक समारोह के आयोजन हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया।कार्यक्रम में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आदर व सम्मान व्यक्त करने के लिए बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दी जिसमें कविताएं, नृत्य, गायन,भाषण सभी कलाओं का सराहनीय प्रदर्शन रहा। छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं विभिन्न उपहार देकर किया गया अंत में सभी छात्रों ने बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम स्वल्पाहार के साथ समाप्त किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालीय प्राध्यापक गण में डॉ. लीना शर्मा, डॉ.मनोज , डॉ निधि शर्मा, डॉ रमन,डॉ. रोहिणी, डॉ प्रियंका, डॉ अनुराधा, प्रो.गौरव राणा, प्रो. अर्श सिंह राणा, प्रो. यासीन, प्रो. रामदत्त, प्रो. नैना, प्रो. मनीषा, प्रो. श्रेया एवं बीसीए, बीबीए,बीएड विभागों के सभी प्राध्यापकों ने एवं सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी।