कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की। उन्होंने समारोह में ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें महिला-युवक मंडल और स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। समारोह में शहीदों के परिवारों से आई हुई वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी, एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमारए नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत,
पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा, उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित शहीदों के परिवारों से आई हुई वीर नारियां भूतपूर्व सैनिक विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग कुल्लू षष्टम वृत्त में वर्ष 2024-25 में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बजट में 46 करोड़ 91 लाख रुपए धन राशि का प्रावधान किया है। विभाग द्वारा अभी तक 3.7 किलोमीटर मोटर योग्य सडक़ 500 मीटर सीडी और 0.400 मीटर सोलिंग का कार्य किया गया। 3.6 किलोमीटर टारिंग एक वन का निर्माण 35.7 किलोमीटर का उन्नयन का कार्य भी पूर्ण किया।