Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homeतलवाड़ातलवाड़ा की समाजसेवी संस्था प्रतिज्ञा-एक नई सोच गत साढे तीन वर्षों से...

तलवाड़ा की समाजसेवी संस्था प्रतिज्ञा-एक नई सोच गत साढे तीन वर्षों से समाज सेवा में कार्यरत है

तलवाड़ा, विशाल कोकरी

तलवाड़ा की समाजसेवी संस्था प्रतिज्ञा-एक नई सोच गत साढे तीन वर्षों से समाज सेवा में कार्यरत है और हमेशा से समाज की भलाई के लिए आगे रही है। इस बार संस्था ने अपनी सेवा में एक नई मुहिम की पहल की है जिसका लक्ष्य है कुदरत को बचाना।इस नई मुहिम के तहत उन्होंने एक नई सोच का आगाज़ किया है जिसका नाम है ‘एक सोच-प्लास्टिक परिवर्तन की ओर’। संस्था ने यह मुहिम बीबीएमबी प्रशासन के सहयोग से शुरू की है जिसमें अध्यक्ष श्री मनोज त्रिपाठी जी,बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर श्री ए.के.सिधाना जी व डी.एस.पी श्री मनोज जोशी जी का संस्था को भरपूर सहयोग रहा है। इस मुहिम के तहत संस्था ने तलवाड़ा व तलवाड़ा के आसपास के जितने भी विद्यालय हैं उनका लक्ष्य बनाकर बच्चों में प्लास्टिक को लेकर जागरूकता पैदा करने का प्रण लिया है जिसकी शुरुआत 2/5/2024 को शुरू हो चुकी है। इसमें संस्था के प्रधान शिवम बक्शी जी ने बताया कि इस सोच के तहत हम लोग कुदरत को प्लास्टिक जैसी महामारी से बचाने का पूरा प्रयत्न करेंगे। सी.एस.आर प्रधान योगेश कुमार कौंडल ने यह भी बताया कि प्लास्टिक को हम लोग पूरी तरह से तो खत्म नहीं कर सकते पर इससे बचने के लिए हम लोग एक नई सोच को लेकर आए हैं जिसके तहत हम लोग प्लास्टिक से इको ब्रिक बनाएंगे जो कुदरत, मनुष्य व पशु पक्षियों के लिए सुरक्षित समाधान साबित होगा। इसके लिए हम अलग-अलग विद्यालयों में जाकर बच्चों को जागृत कर रहे हैं। अभी तक संस्था ने कुल 18 विद्यालयों में जाकर बच्चों को जागृत किया है व बच्चों का इस सोच के प्रति बहुत अच्छा रुझान भी देखने को मिल रहा है जिसके तहत बच्चे इको ब्रिक बना भी रहे हैं। इसके साथ संस्था ने उन्नति सोसाइटी में भी जाकर अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को मुहिम के बारे में जागृत किया।प्रतिज्ञा- एक नई सोच की पूरी टीम ने यह भी बताया कि हमारी यह मुहिम मंत्रालय तक भी पहुंच गई है जिसके लिए संस्था बीबीएमबी प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है और तलवाड़ा व आसपास के लोगों से भी अपील करती है कि वे भी हमारी इस सोच में बढ़-चढ़कर सहयोग करें व सभी अपने घरों में इस मुहिम की शुरुआत करें ताकि हम लोग अपनी कुदरत को इस प्लास्टिक जैसी महामारी से बचा सकें व आने वाले समय में तलवाड़ा पूरे इलाके के लिए एक नई मिसाल बनकर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!