जवाली ,सराजेश कतनौरिया:-–जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते सिहोली के समीप एक ट्रक व एक बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई ।
जिस दौरान बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बाइक चालक तलवाड़ा की तरफ जा रहा था तो वहीं ट्रक तलवाड़ा से जसूर की तरफ आ रहा था ।
कि उक्त स्थल पर दोनों की आपस में टक्कर हो गई जिस दौरान ट्रक चालक बाइक चालक को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया ।
इस बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी विकास दीप शर्मा ने बताया घायल व्यक्ति बरोट क्षेत्र से सबंन्धित है जिसका नाम गगन सिंह है ।
बताया उसका इलाज पठानकोट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।वहीं वह अभी तक व्यान देने की स्थिति में नही है जैसे ही व्यान देने की स्थिति में उसके व्यान दर्ज कर कार्रवाही आगे बढ़ा दी जाएगी ।

बताया फिलहाल पुलिस ने दोनों बाहनों को कब्जे में ले लिया है ।!